Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, रेणु देवी, मंगल पांडेय समेत बीजेपी और जदयू के ये विधायक बने मंत्री
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, रेणु देवी, मंगल पांडेय समेत बीजेपी और जदयू के ये विधायक बने मंत्री

Bihar Cabinet Expansion: बिहार राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद हैं.

नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार

Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मार्च, 2024 शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया हैं. उपमुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी और मंगल पांडेय ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बिहार राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे से 12 और जदयू कोटे से 9 लोगों को मंत्री बनाया है. पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे. रेनू देवी, मंगल पाण्डेय, नीरज बबलू, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी, सुनील कुमार, जनक राम, हरी सहनी, क्रिशंनंदन पासवान, जयंत राज, जामा खान, रत्नेश सदा, केदार गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संतोष सिंह हैं.

गौरतलब है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही थीं, लेकिन विभिन्न कारणों से यह रुका हुआ था. हाल ही में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और विजय सिन्हा शामिल हुए. उनके अलावा जेडीयू नेता ललित सिंह, संजय झा, बिजेंद्र यादव और विजय चौधरी भी मौजूद थे.

संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल, राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 30 मंत्री हैं. इनमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री हैं. उनके अलावा बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार (तीनों जेडीयू से), संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ थी.

यह भी पढ़ें: Opinion Poll 2024:बिहार में क्लीन स्वीप की ओर NDA फिर भी इतनी सीटों का नुकसान

इसी साल 28 जनवरी को जदयू ने राजद का साथ छोड़कर एक बार फिर भाजपा का हाथ थाम लिया था, जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार लंबित था. नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया.

Trending news