Bihar Politics: चंद्रशेखर यादव लगातार रामचरित मानस, सनातन और धार्मिक मामलों पर विवादित बयान दे रहे थे. अब मुख्यमंत्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले उनका उनका विभाग बदलकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया है.
Trending Photos
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारकर एनडीए ज्वाइन करने वाले हैं. इस तरह की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (20 जनवरी) की शाम को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया. आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग बदले गए. जिन मंत्रियों के विभाग बदला गए उनमें बड़बोले शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव भी शामिल हैं. उनको अब गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है. चंद्रशेखर यादव पर ये कार्रवाई राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले की गई है. कहा जा रहा है कि ये भी नीतीश कुमार के हृदय परिवर्तन का ही संकेत है.
दरअसल, चंद्रशेखर यादव लगातार रामचरित मानस, सनातन और धार्मिक मामलों पर विवादित बयान दे रहे थे. जबकि नीतीश कुमार की ओर से साफ कहा गया था कि किसी भी धर्म का अपमान ना किया जाए. सीएम ने चंद्रशेखर को कई बार ऐसे बयानों से परहेज करने की सलाह दी थी. वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव के खास होने के कारण चंद्रशेखर यादव सुधर नहीं रहे थे. जिसके कारण अब मुख्यमंत्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले उनका विभाग बदलकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया है. अब वह सिर्फ नाम के मंत्री बचे हैं, क्योंकि गन्ना उद्योग विभाग में करने के लिए कोई खास काम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कब चुनउवा होगा, कोई जानता है जी...! क्या बड़ा खेला करने वाले हैं CM नीतीश कुमार?
चंद्रशेखर पर ये कार्रवाई उस वक्त हुई, जब ठीक एक दिन पहले लालू और तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इससे साफ है कि बिहार में आने वाले दिनों में कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. वहीं सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने राजद मंत्रियों पर कार्रवाई करके बीजेपी को संदेश भेजने की कोशिश की है. सूत्रों का कहना है कि जदयू ने अपने विधायकों को पटना बुलाया है. अगर 25 जनवरी से पहले बिहार में कोई बड़ा खेल हो जाता है, तो शायद किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.