Rakesh Roshan News: नामांकन के बाद राकेश रौशन ने जीत की दावेदारी की. उन्होंने कहा कि हमने चिराग जी के साथ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर काम किया, अब तिरहुत में उसी अंदाज में काम करूंगा.
Trending Photos
Rakesh Roshan Left LJPR: लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव के मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रौशन ने आज नामांकन कर दिया. नामांकन करने के बाद राकेश रौशन ने जीत की दावेदारी की. इस दौरान उन्होंने लोजपा छोड़ने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति में कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ रही है. अब अक्सर ऐसा हो रहा है. उन्होंने नामांकन भरने के बाद समर्थकों के बीच एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.
राकेश रौशन ने कहा कि पिछले कुछ समय महसूस कर रहा था कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर समर्पित और सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है. गठबंधन की राजनीति के चलते इन महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी काम करना संभव नहीं हो पा रहा था. लोजपा (आर) के अन्य नेताओं के जैसे मेरा सपना भी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का है, लेकिन मैं मानता हूं कि इस उद्देश्य को गठबंधन के ढांचे में रहकर पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हर तरफ सिर्फ परिवारवाद हावी है. आम कार्यकर्ता की मेहनत का कोई मोल नहीं.
ये भी पढ़ें- पशुपति पारस की पार्टी ने खोज लिया नया ठिकाना, क्या अब NDA से होगी बाहर?
उन्होंने कहा कि 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' के अंदाज में अब तिरहुत में काम करूंगा. जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू खुद टूट रही है. जेडीयू आज दो वर्ग बंट चुकी है. एक वर्ग पिछड़ा, अतिपिछड़ा और मुस्लिम का है. वहीं दूसरा वर्ग सवर्ण का है, जिसमे सिर्फ दो जाति के लोग हावी हैं. जो बड़े पद पर रहते है. सिर्फ चार व्यक्ति बिहार चला रहा है. ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अगर ये न होते तो नीतीश कुमार जी का स्वर्णिम इतिहास रहता. बता दें कि राकेश रौशन बिहार के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में राघोपुर विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्होंने 25 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!