PM मोदी इस दिन से करेंगे बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत, चिराग पासवान ने दी जानकारी
Chirag Paswan: बिहार में जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. इस बारे में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने जानकारी दी.
पटना: Chirag Paswan: बिहार में जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. इस बारे में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने जानकारी दी. रविवार को चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की और गर्व दोनों की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी जमुई से बिहार की चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे, जो मेरी 'कर्मभूमि' है. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को जमुई में प्रधानमंत्री की रैली निर्धारित की गई है. जमुई से चिराग के जीजा अरुण भारती इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी 4 अप्रैल को जमुई आएंगे और वहां से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एनडीए में अपने हिस्से में आईं बिहार की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये सभी उम्मीदवार राजग सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, चिराग के बहनोई अरुण भारती नामों की घोषणा होने से पहले ही जमुई से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं .जहां से पार्टी अध्यक्ष चिराग दो बार सांसद रह चुके हैं. चिराग इस बार अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के क्षेत्र हाजीपुर से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
इसके अलावा लोजपा (रामविलास) के बचे हुए तीन सीटों समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली पर पार्टी ने क्रमशः शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा और मौजूदा सांसद वीणा देवी को टिकट दिया है. बता दें कि शांभवी चौधरी जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं नीतीश कुमार सरकार के सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक अशोक चौधरी की बेटी हैं जो इस लोकसभा चुनाव में पदार्पण कर रही हैं. बता दें कि पहले चरण के तहत बिहार की चार सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इनमें जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद शामिल है.