Bihar News: जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने की भगवान शिव की पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2119097

Bihar News: जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने की भगवान शिव की पूजा

Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जनमत को पैर की जूती समझते हैं. नीतीश जी को जो विभाग मे नौकरियां रह गई है वो देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी के पास कोई विजन नहीं है. 

तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर यात्रा पर निकलने से पहले अपने घर राबड़ी आवास में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद साईं बाबा की भी पूजा किया और फिर गाय को गुड़ खिलाया. पूजा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी भी हुए शामिल. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने मां की ममता और पिता की क्षमता को लेकर आज जनता के बीच जाएंगे. जनता की आवाज उठाएंगे.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जनमत को पैर की जूती समझते हैं. नीतीश जी को जो विभाग मे नौकरियां रह गई है वो देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी के पास कोई विजन नहीं है. हमने पवित्र मन से काम किया है.

बीजेपी का तेजस्वी यादव पर तंज

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनके सेहत के लिए अच्छा होगा, लेकिन ज़ीरो पर ही आउट होंगे, निशान कुछ भी हो जीतेंगे मोदी ही. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह तो घर में ही यात्रा करते थे अब कम से कम बाहर निकले हैं. मंत्री रहते बिहार के बहुत जिलों में जा नहीं सके, अब मंत्री से हटे हैं तो दौरा करेंगे तो उनके लिए अच्छा रहेगा सेहत के लिए भी अच्छा रहता है. 

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकसभा का चुनाव नजदीक है हम 400 सीट एनडीए के साथी के साथ जीतेंगे. बिहार की 40 सीट जीतेंगे. राजद ज़ीरो थी ज़ीरो पर आउट होगी. पिछली बार कांग्रेस को एक सीट मिली थी. कांग्रेस को वो भी हासिल नहीं होगा. हर सीट पर लड़ेंगे मोदी, जीतेंगे मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, निशान कुछ भी जीतेंगे मोदी ही.

बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. ये यात्रा मुजफ्फरपुर से लेकर अलग-अलग जिलों में की जाएगी. ये यात्रा कुल 32 जिलों से होकर गुजरेगी जहां तेजस्वी पब्लिक को संबोधित करेंगे. ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी.

Trending news