Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का कर दिया है. साथ ही ये स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल सात चरणों मतदान होंगे. वहीं सभी चरणों की मतगणना 4 जून, 2024 को होगी.
Trending Photos
पटना:Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का कर दिया है. साथ ही ये स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल सात चरणों मतदान होंगे. वहीं सभी चरणों की मतगणना 4 जून, 2024 को होगी. बता दें कि मौजूदा मोदी सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने जा रहा है. वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. अब आइए जानते हैं कि बिहार में छठे चरण में किन लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी.
इसके लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथी 6 मई निर्धारित की हई है. इसके अलावा 7 मई तक नोमिनेशन की स्क्रूटनी की जा सकती है और तारीख 9 मई नामांकन वापस लेने की आखिरी है. छठे चरण के मतदान के नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे. निर्वाचन क्षेत्र गोपालगंज लोकसभा सीट सहित 8 सीटों hj छठे चरण में चुनाव होगा. छठे चरण में मतदान की तारीख 25 मई, 2024 तय की गई है.
लोकसभा सीट चरण तारीख
गोपालगंज छठा चरण 25 मई
सिवान छठा चरण 25 मई
महाराजगंज छठा चरण 25 मई
वाल्मिकीनगर छठा चरण 25 मई
पश्चिम चंपारण छठा चरण 25 मई
पूर्वी चंपारण छठा चरण 25 मई
शिवहर छठा चरण 25 मई
वैशाली छठा चरण 25 मई
बता दें कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होने वाले हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार की इन वीआईपी सीटों पर कब होंगे मतदान, जानिए डेट