लवली आनंद ने किया पति आनंद मोहन को जेल से निकालने के लिए रैली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar540895

लवली आनंद ने किया पति आनंद मोहन को जेल से निकालने के लिए रैली

बिहार के सहरसा जिले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है.

आनंद मोहन की रिहाई के लिए रैली निकाली गई.

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. यह कवायद उनकी पत्नी लवली आनंद ने शुरू की है. जिन्हें आनंद मोहन के समर्थकों का साथ मिला. लवली आनंद ने रैली निकालकर आनंद मोहन के रिहाई की मांग की.

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों ने जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई की मांग को लेकर विराट इंसाफ रैली निकाली. रैली पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में निकाली गई. रैली स्थानीय स्टेडियम परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए एमएलटी कॉलेज मैदान पहुंचा जहां रैली सभा मे तब्दील हो गई.

रैली में आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद सहित उनके दोनों पुत्र चेतन आनंद और अंशुमन आनंद भी शामिल थे. इस दौरान विभिन्न इलाकों से आए हुए हज़ारों की संख्यां में समर्थकों ने आनंद मोहन जिंदाबाद के नारे लगाए और उनको निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की.

गौरतलब है कि, पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद हैं.