समस्तीपुर: नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग का मामला, बाल-बाल बची युवक की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar610304

समस्तीपुर: नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग का मामला, बाल-बाल बची युवक की जान

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

हर्ष फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

समस्तीपुर: पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल के दिनों में हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आए हैं. इसमें कई लोगों की जान भी चली गई है. साथ ही कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है. यहां बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखी चौक के पास जन्मोत्सव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आपको बता दें कि इस घटना की सुचना पुलिस को नहीं दी गई है. स्थानीय स्तर पर समझौता कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.