छपरा: अलाव जलाने से 6 झोपड़ियों में लगी भीषण आग, सभी जलकर हुए राख
घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन आग इतनी खतरनाक थी कि कुछ ही समय में सब कुछ जला कर राख हो गया.
Trending Photos
)
छपरा: बिहार के छपरा के मढौरा प्रखंड के रसुलपुर में रविवार को अचानक आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गए. घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन आग इतनी खतरनाक थी कि कुछ ही समय में सब कुछ जला कर राख हो गया.
आस पास के लोगों ने मौके पर सूझबूझ दिखाया और मवेशियों को किसी तरह खोल कर भगाने में सफल रहे. इससे जान माल की क्षति नहीं हुई है. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक कई झोपड़ी जल चुकी थी.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार यहां की 6 झोपड़ियां एक लाइन से बनी हुई थी और इसमें बेढी भी थी जिसमे गेंहू रखा गया था. बच्चे झोपड़ियों के पास अलाव जला रहे थे जिससे एक झोपड़ी में आग लगी और देखते देखते आसपास की झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई.
आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इसका अधिक असर नहीं हुआ. झोपड़ियों में रखे अनाज भी पूरी तरह जलकर राख हो गए. स्थानीय मुखिया अरविन्द कुमार ने इस मामले को लेकर सीओ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
More Stories