पटना: कोटा से बिहार के छात्रों को लाने पर बड़ा बयान- सरकार हर पहलू पर कर रही विचार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar670582

पटना: कोटा से बिहार के छात्रों को लाने पर बड़ा बयान- सरकार हर पहलू पर कर रही विचार

कोटा में बिहार के छात्रों को वापस मंत्री जय कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा है कि आनेवाले दिनों में लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला लिया जाता है. 

कोटा से बिहार के छात्रों को वापस लाने के मामले पर मंत्री जय कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है. (फाइल फोटो)

पटना: कोटा से बिहार के छात्रों को वापस लाने के मामले पर मंत्री जय कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा है कि आनेवाले दिनों में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए बच्चों को वापस लाने का भी फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन समीक्षा बैठक करते हैं. समीक्षा के दौरान फैसले लिए जाते हैं. मुख्यमंत्री हर पहलू को ध्यान में रखते हुए फैसला लेते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर रहनेवालों को सबसे पहले मदद का फैसला लिया. आप देख रहे हैं कि राहत के लिए कई तरह से काम शुरू हुए हैं. बिहार के लोगों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से संजीदा है.

साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सिर्फ सवाल उठाए जाते हैं. सरकार काम कर रही है. विपक्ष ऐसे ही बोलता रहता है, उसमें दम नहीं. सरकार हर तरह का फैसला लेने में सक्षम है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 

बिहार सरकार ने ही बाहर से आए मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाया था. सरकार के फैसलों को बारे में लोगों को जानकारी रखनी चाहिए.