धनबाद जिले से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (Dulu Mahato) ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करते ही उन्हें जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि यौन शोषण सहित कई मामलों में ढुल्लू महतो की तलाश पुलिस पिछले दो महीनों से कर रही थी.
Trending Photos
नीतेश मिश्रा, धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (Dulu Mahato) ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करते ही उन्हें जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि यौन शोषण सहित कई मामलों में ढुल्लू महतो की तलाश पुलिस पिछले दो महीनों से कर रही थी.
लेकिन आखिरकार सोमवार को ढुल्लू महतो ने सरेंडर कर दिया है. धनबाद पुलिस ढुल्लू महतो की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन पुलिस को विधायक का कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
दरअसल, बाघमारा से बीजेपी (BJP) विधायक ढुल्लू महतो सत्ता बदलने के साथ ही परेशानी में पड़ गए थे, पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाती जा रही थी. पिछले 16 फरवरी से पुलिस उनके घर पर गिरफ्तारी को लेकर दस्तक देती रही है, लेकिन ढुल्लू महतो हमेशा फरार होने में कामयाब हो जाते थे.
इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर तीन राज्यों में उनकी तलाश कर रही थी, इस दौरान ढुल्लू महतो के कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. .
आपको बता दें कि ढुल्लू महतो को लेकर बरोरा एवं कतरास थाने में अलग-अलग मामला दर्ज है. बरोरा थाना में पड़ोसी डोमन महतो के जमीन हड़पने का मामला दर्ज है तो कतरास थाना में कांग्रेसी महिला नेता के साथ दुष्कर्म के आरोप का मामला दर्ज है.