झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, जमशेदपुर जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar545122

झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, जमशेदपुर जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथेरे ने बताया कि मनोज सिंह को पंकज दुबे गिरोह के कुछ कैदियों ने पीट-पीटकर मार डाला.

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में मॉब लिंचिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जमशेदपुर : झारखंड से एक और मॉब लिंचिंग की खबर आ रही है. इसबार यह घटना जेल के अंदर घटी है. यूं कहे तो जेल भी सुरक्षित नहीं है. घाघीडीह केंद्रीय कारागार के अंदर मंगलवार को झड़प हो गई. दहेज उत्पीरण के मामले में 10 साल की सजा काट रहे एक कैदी की अन्य कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. 

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथेरे ने बताया कि मनोज सिंह को पंकज दुबे गिरोह के कुछ कैदियों ने पीट-पीटकर मार डाला.

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब मनोज सिंह ने गिरोह से जुड़े कुछ कैदियों की पिटाई की, जिसके जवाब में गिरोह के सदस्यों ने सिंह को मार डाला.

एसएसपी ने बताया कि एक कैदी सुमित सिंह झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे यहां महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि आधे दर्जन अन्य घायल कैदियों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ज्ञात हो कि हाल ही में तबरेज नाम के एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. 17 जून को ही कथित रूप से चोर की भीड़ ने पिटाई की थी. पिटाई के 18 घंटे बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामला संज्ञान में आने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. पिटाई का वीडियो वायरल होने पर यह मामला आम लोगों के सामने आया.