Sawan 2024: बिहार में श्रावणी मेले तैयारी पूरी, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में बनाए गए टेंट सिटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2346584

Sawan 2024: बिहार में श्रावणी मेले तैयारी पूरी, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में बनाए गए टेंट सिटी

 Sawan 2024: सावन महीने में भोलेनाथ के मंदिरों में होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए मुंगेर और मुजफ्फरपुर में टेंट सिटी भी बनाया गया है.

श्रावणी मेला

मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को मुंगेर जिला सीमा  प्रारंभ कमरांय के पास प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जहां प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां कांवरिया मिनी कैलाश के साथ विराजमान शिव के साथ अपना फोटो ले सकेंगे.  जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया की सोमवार की  शाम 4 बजे प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा मेले का उद्घाटन किया जायेगा. एक माह तक चलने वाले मेले को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गयी है. कच्ची कांवरिया पथ पर पड़ने वाले सभी सरकारी धर्मशाला को  रंग रोगन और मरम्मति का कार्य पूर्ण हो चुका है.

वही पीएचडी विभाग द्वारा जगह -जगह चापाकल ,  फ़िल्टर युक्त शुद्ध पेयजल एवं निशुल्क शौचालय की व्यस्था कर दी गयी है. कांवरियों को लेकर कच्ची कांवरिया पथ पर दो जगह धोबाई एवं खैरा में 200 बेड का वाटरप्रूफ सिटी टेंट का निर्माण हो चुका है. जिसमे कांवरियों को ठहरने एवं आराम के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. मुंगेर के अलावा मुजफ्फरपुर सावन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.पहलेजा से जल लेकर कांवरिया मुजफ्फरपुर पहुंचने लगे है, जो पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ को जलाभिषेक करेंगे.

श्रावणी मेला को लेकर तैयारी पूरी है, वहीं मेला का उद्घाटन 22 जुलाई को बाबा गरीबनाथ मंदिर में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सुबह 7 बजे करेंगे. कांवरियों को लेकर मुजफ्फरपुर में तैयारी पूरी है. शहर के रामदयालु सिंह कॉलेज मैदान में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा टेंट सिटी बनाया गया है. जहां कांवरियों को ठहरने के लिए बेहद खास इंतजाम किये गये हैं. कांवरियों के लिए बेड, मोबाइल चार्जिंग व्यवस्था,पंखा, कूलर तक की व्यवस्था है. साथ ही CCTV से निगरानी भी की जा रही है और कंट्रोल रूम से सीधे डीएम एसएसपी खुद निगरानी कर रहे हैं.

मुंगेर से प्रशांत कुमार और मुजफ्फरपुर से मणितोष कुमार की रिपोर्ट

 ये भी पढ़ें- ‘आपसे शादी नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगी…’ सुसाइड नोट लिख लड़की ने नदी में लगा दी छलांग, 24 घंटे से तलाश जारी

Trending news