CAA-NRC: गया में अब सड़क पर नहीं उतरेगा मुस्लिम फ्रंट, लगे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar611695

CAA-NRC: गया में अब सड़क पर नहीं उतरेगा मुस्लिम फ्रंट, लगे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

फ्रंट के कन्वेनर सैयद इक़बाल अहमद ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार के गया दौरा के दौरान फ्रंट विरोध प्रदर्शन करेगा यह झूठ का पुलिंदा है.

गया मुस्लिम फ्रंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.

गया: बिहार के गया में नागरिकता संसोधन अधिनिययम (CAA) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई. इस घटना के बाद गया मुस्लिम फ्रंट ने आगे सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करने का फैसला लिया है. अब कागजी तरीके से इसका विरोध करने का फैसला किया गया है.

आपको बता दें कि मशाल जुलूस के दौरान गया में हुए उपद्रव के बाद गया मुस्लिम फ्रंट ने यह फैसला लिया है. मीडिया से बात करते हुए फ्रंट से जुड़े लोगों ने बताया कि CAA और एनआरसी के विरोध में वे भविष्य में सड़क पर नहीं उतरेंगे. उनकी लड़ाई कागजी तरीके से होगी.

इन्होंने यह भी बताया कि कल हुये उपद्रव से उनके संगठन का कोई लेना-देना नहीं है. साथ में यह भी बताया कि उपद्रवियों और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सरकार करे.

फ्रंट के कन्वेनर सैयद इक़बाल अहमद ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार के गया दौरा के दौरान फ्रंट विरोध प्रदर्शन करेगा यह झूठ का पुलिंदा है.