Bettiah: SSB जवानों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar960223

Bettiah: SSB जवानों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी के मामले सीमा क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नेपाल और यूपी की खुली सीमा पर आए दिन शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर आर-पार कर रहे हैं.

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Bettiah: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी के मामले सीमा क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नेपाल और यूपी की खुली सीमा पर आए दिन शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर आर पार कर रहे हैं. हालांकि SSB जवान लगातार शराब तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. SSB जवानों ने इनरवा बॉर्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. 

इनरवा में तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत खैरनार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 419 के रास्ते शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में आने वाली है. सूचना के आलोक में ASI संजय कुमार के नेतृत्व में जवानों की एक टीम ने नाके पर कड़ी छानबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच अर्धरात्रि को जवानों को दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से माथा पर बोरा लाते हुए दिखाई दिये. इनपुट के आधार पर करवाई कर जवानों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को बोरा सहित पकड़ लिया गया. 

उन्होंने आगे बताया कि जब्त बोरों की जांच की गई तो उसमे से 225 बोतल कस्तूरी शराब मिली. शराब तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा निवासी कमलेश कुमार और राजेश साह के रूप में हुई है. जवानों ने दोनों तस्करों को इनरवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एस‌एसबी के लिखित आवेदन पर दोनों तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 

(इनपुट;इमरान)

'

Trending news