बिहार में बाढ़ की वजह से सगौली-मझौलिया रेलवे लाइन पर परिचालन ठप, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
Advertisement

बिहार में बाढ़ की वजह से सगौली-मझौलिया रेलवे लाइन पर परिचालन ठप, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

Bihar News: मोतिहारी के सगौली-मझोवालिया और सगौली यार्ड के बीच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. 

 

सगौली-मझोवालिया और सगौली यार्ड के बीच ट्रेनों के रूट में बदलाव (फाइल फोटो)

Motihari: मोतिहारी के सगौली-मझोवालिया और सगौली यार्ड के बीच ब्रिज नंबर-248 पर खतरे के निशान से ऊपर पानी बहने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. रेलवे ने एहतियाती तौर पर यह फैसला लिया है. 

रेलवे के इस फैसले के अनुसार, कई सारे एक्सप्रेस, डेमू, मेमू, पैसेंजर ट्रेनों का डायवर्जन, रद्दीकरण, अल्प समाप्ति और शॉर्ट ओरिजिनिंग समस्तीपुर मंडल द्वारा किए जाने का फैसला लिया गया है. जानें किन ट्रेनों को लेकर क्या अहम फैसला लिया गया है. 

इन ट्रेनों का परिचालन बुधवार को रद्द किया गया है 

  • गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सुअल डेमू विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 05209 रक्सुअल-नरकटियागंज डेमू विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह विशेष यात्रा 07.07.2021 को रद्द कर दी जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

  • ट्रेन संख्या 02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष यात्रा दिनांक 06.07.2021 को गोरखपुर-पनियाहावा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल - रक्सौल विशेष यात्रा दिनांक 06.07.2021 को प्रारंभ होकर नरकटियागंज-बेतिया-सगौली जं. के स्थान पर नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल होते हुए पथांतरित की जाएगी. - रक्सौल.
  • ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष यात्रा दिनांक 05.07.2021 को मुजफ्फरपुर-सगौली-रक्सौल के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल होकर चलाई जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष यात्रा दिनांक 05.07.2021 को पनियाहावा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियाहावा-गोरखपुर की बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रक्सौल-सगौली जं. -बेतिया-नरकटियागंज.
  • ट्रेन संख्या 05529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियाहावा-गोरखपुर की बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या ०९०४० बरौनी जं. - बांद्रा टर्मिनस विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियाहावा-गोरखपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी.

  
बुधवार को ये ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन पर रूकेंगी
 

  • गाड़ी संख्या 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को शुरू होकर नरकटियागंज के स्थान पर मुजफ्फरपुर पर समाप्त होगी.
  •  गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-रक्सौल विशेष यात्रा दिनांक 06.07.2021 को प्रारंभ होकर रक्सौल के स्थान पर बापूधाम मोतिहारी में समाप्त की जाएगी.

कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव हुआ 

  • गाड़ी संख्या 05202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को शुरू होकर नरकटियागंज के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 03022 रक्सौल-हावड़ा विशेष यात्रा दिनांक 07.07.2021 को रक्सौल के स्थान पर बापूधाम मोतिहारी से प्रारंभ होगी.

Trending news