मुजफ्फरपुर में MIT के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1307383

मुजफ्फरपुर में MIT के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी MIT में बुधवार को छात्रों के बीच फेयरवेल पार्टी चल रही थी. इसी बीच वहाँ तैनात पुलिस से उपद्रवी छात्र उलझ गए और गालीगलौज करते हुए जवान का पिस्टल छीन कर भाग निकले.

मुजफ्फरपुर में MIT के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में MIT के छात्र और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का पिस्टल भी छिन गई. इस दौरान समझाने गए पुलिसकर्मी पर छात्रों ने रोड़ेबाजी की और बवाल भड़क गया. बवाल की सूचना पर SSP के साथ कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. मामले में एक दर्जन से ज्यादा छात्र गिरफ्तार हुए हैं. बवाल के बाद पूरा MIT इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है. 

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी MIT में बुधवार को छात्रों के बीच फेयरवेल पार्टी चल रही थी. इसी बीच वहाँ तैनात पुलिस से उपद्रवी छात्र उलझ गए और गालीगलौज करते हुए जवान का पिस्टल छीन कर भाग निकले. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया. इस बात की जानकारी के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस डीआईयू टीम QRT एसएसपी एसडीएम और कई डीएसपी पहुंच कर करवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक उपद्रव छात्र को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. 

पुलिसकर्मियों को आई गंभीर चोट
घटना के संबध में बताया जा रहा है कि शाम को छात्रो के बीच पार्टी चल रही थी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी से छात्रो से नोकझोक हुई. जिसके बाद बड़ी संख्या में उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया. जिसमे की चार पुलिस कर्मी को गंभीर रूप में चोट आई. वही इस दौरान में एक पुलिसकर्मी का पिस्टल को लूटकर उपद्रवी छात्र मौके पर से फरार हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मी दी गई और जब मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो छात्रो ने हमला बोल दिया. 

पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया. उसके बाद एसएसपी जयंत कांत एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश डीएसपी नगर रामनरेश पासवान डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद डीएसपी प्रशिक्षु सियाराम यादव सहित चार थानों की पुलिस ने करवाई करते हुए 1 दर्जन से अधिक की संख्या में उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमे एक मुख्य आरोपी जिसने पिस्टल लूटा था वह शामिल है. इस घटना को लेकर के पूरे लक्ष्मी चौक से लेकर दाउदपुर कोठी एमआईटी एरिया में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी. वही इस मामले में पुलिस ने सभी उपद्रव करने वालो को गिरफ्तार कर लिया है. 
मामला में एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पार्टी करने वाले छात्रो ने अचानक पुलिस पर हमला किया और पिस्टल को लूट कर फरार हो गए. इस घटना में चार पुलिसकर्मी को चोट आई है वही इस मामले में भी पुलिस ने करवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल के बाद करवाई में जुट गई है. 

 

Trending news