दुर्गा पूजा के चंदा देने में लोग बनाते थे बहाना, युवक ने किया कुछ ऐसा, लोग खुद आकर दे रहे हैं पैसे
Advertisement

दुर्गा पूजा के चंदा देने में लोग बनाते थे बहाना, युवक ने किया कुछ ऐसा, लोग खुद आकर दे रहे हैं पैसे

Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में दुर्गा पंडाल का निर्माण जोरों पर हैं. वहीं दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के लिए कहीं-कहीं पर चंदा भी लिया जा रहा है. लेकिन इस चंदा लेने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया गया है. जिसके बारे में हर ओर चर्चा हो रही है.

दुर्गा पूजा के चंदा देने में लोग बनाते थे बहाना, युवक ने किया कुछ ऐसा, लोग खुद आकर दे रहे हैं पैसे

बेतिया: Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में दुर्गा पंडाल का निर्माण जोरों पर हैं. वहीं दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के लिए कहीं-कहीं पर चंदा भी लिया जा रहा है. लेकिन इस चंदा लेने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया गया है. जिसके बारे में हर ओर चर्चा हो रही है. आपने दुर्गा पूजा के लिए गांव में घर-घर चंदा वसूलते हुए पेन-कॉपी लेकर युवक को तो देखा होगा. इस दौरान अक्सर लोग ये बहाना बना देते थी पॉकेट में कैश नहीं है. जिसके बाद दुर्गा पूजा के लिए ऑनलाइन चंदा लिया जाने लगा. 

सीने पर QR कोड का स्टीकर
बेतिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर घोघा गांव के युवक दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर युवक अपने सीने पर PAY PHONE का QR कोड लगा डिजिटल चंदा ले रहे हैं. अपने सीने पर QR कोड का स्टीकर लगा डिजिटल चंदा ले रहे उज्ज्वल कुमार ने बताया कि चंदा देने के लिए लोग ऑनलाइन चंदा दे रहे हैं. गांव में लोग अब बिना किसी झिझक के डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. उज्ज्वल के साथ चंदा ले रहे युवकों ने बताया कि पहले लोग पैसा नहीं होने की बात कहते थे, लेकिन जैसे ही अब वो पे फोन का कोड देखते हैं, तो चंदा देने के लिए तैयार हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Shivapuran Ke Upay: शिवपुराण के ये उपाय दूर करेंगे समस्याएं, बनाएंगे मालमाल

खुशी- खुशी दे रहे डिजिटल चंदा 
चंदा ले रहे युवकों ने बताया कि अधिकांश लोग मोबाइल निकाल खुशी- खुशी अपने हिसाब से डिजिटल चंदा दे रहे हैं. बेतिया में इस प्रकार चंदा लेने की पहली शुरुआत है. बता दें कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर साल घोघा गांव में विराट दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है. इस साल भी दुर्गा पूजा का यहां भव्य आयोजन होने वाला है. युवकों ने बताया कि दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पहले से ही सक्रिय हैं. 

Trending news