Trending Photos
Patna: इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुक्रवार से बोधगया में शुरू हो रहा है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व सूबे के राज्यपाल फागू चौहान इस समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में करीब 10 देशों के श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रह है. इस समारोह में करीब 4000 श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इस दस दिवसीय समारोह में बांग्लादेश, कंबोडिया, इंडोनेशिया, भारत, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका व वियतनाम के बौद्ध भिक्षु व भिक्षुणी शामिल हो सकते हैं. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए हैं.
की गई है शानदार व्यवस्था
इस समारोह को लेकर ख़ास बात ये हैं कि इस बार भगवान बुद्ध के दिए उपदेशों में से एक सूत्त पिटक के समापन होने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा वरीय भिक्षुओं को लाइट आफ बुद्धा धर्म फाउंडेशन की तरफ से उपहार दिए जाएंगे. इसको लेकर महाबोधि मंदिर परिसर के साथ ही कालचक्र मैदान में जोरदार तैयारी की गई है. भिक्षुओं को संघ दान की व्यवस्था कालचक्र मैदान में की गई है.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि
इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. इस दौरान वो मुख्य अतिथि बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले यहां आए श्रद्धालुओं द्वारा बोधगया में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. इसके बाद महाबोधि मंदिर में चैटिंग समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति व राज्यपाल के साथ ही अन्य वरीय भिक्षुओं द्वारा बोधि वृक्ष के नीचे दीप प्रज्ज्वलित कर होगा.