बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने छुट्टी नहीं मिलने पर सुसाइड करने की कोशिश की. महिला सिपाही को परिजनों ने आनन-फानन के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से थानेदार के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट मिला
Trending Photos
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने छुट्टी नहीं मिलने पर सुसाइड करने की कोशिश की. महिला सिपाही को परिजनों ने आनन-फानन के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से थानेदार के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट मिला. इस मामले में एसएसपी ने डीएसपी सदर के पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं महिला सिपाही का नाम नेहा कुमारी बताया जा रहा है. घटना के बाद से महकमे में हड़कंप मची हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने के वजह से महिला सिपाही नाराज चल रही थी. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला सिपाही द्वारा प्वाइजन खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अभी उसकी तबीयत ठीक है. पूरे मामले की छानबीन चल रही है. इस मामले की जांच पड़ताल का जिम्मा डीएसपी को सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी.
क्या लिखा सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा कि 'मैं नेहा भारती थाना से छुट्टी की मांग की तो मुझे धमकी दी कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा और तुम्हारी नौकरी भी फंसा दूंगा. ये बात बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किया. गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जो कि मैं सुन नहीं पाई. इसके ऊपर थाना प्रभारी ये भी बोले कि जहां जाना है, जाओ. मेरा कुछ नहीं कर पाओगे. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. जिससे मैं बहुत डर गई. मैं अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूं. इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नहीं है. बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या का कदम उठाने जा रही हूं.'
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, लूटपाट किया और फिर मार दी गोली