Muzaffarpur News: मल्टी स्टोरी की छत से एसडीएम आवास पर गिरा शटरिंग, बाल बाल बचीं SDM की पत्नी, हिरासत में 4 लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2348370

Muzaffarpur News: मल्टी स्टोरी की छत से एसडीएम आवास पर गिरा शटरिंग, बाल बाल बचीं SDM की पत्नी, हिरासत में 4 लोग

Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर में एसडीएम के आवासीय ऑफिस के ऊपर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का गिरा सेंट्रिंग का तख्ता,ऑफिस का सारा सामान हुआ क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचीं एसडीएम की पत्नी. 

मल्टी स्टोरी की छत से एसडीएम आवास पर गिरा शटरिंग

मुजफ्फरपुरः Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के सेटिंग का तख्ता गिरने से अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी का आवासीय कार्यालय का छत क्षतिग्रस्त हो गया है और सेटिंग का तख्ता गिरने से कार्यालय का सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि उसी समय एसडीएम की पत्नी कार्यालय से बाहर निकल रही थी और ये हादसा हो गया. लेकिन वे तो बाल बाल तो बच गई. फिर भी कार्यालय का शीशा टूट कर उनको लगी और घायल हो, जिसका इलाज कराया गया है. 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के दामों चौक स्थित अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के आवास स्थित कार्यालय का है. जहां अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार की पत्नी उनके आवासीय कार्यालय में बैठकर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उनके कार्यालय के ठीक बगल में बन रहे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के सेटिंग का तख्ता उनके कार्यालय के छत के ऊपर आ गिरी. जिससे पूरा कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उनकी पत्नी भी चोटिल हो गई है. गनीमत यह रही की हादसा होने से ठीक पहले उनकी पत्नी कार्यालय के चेयर पर से उठकर अपना मोबाइल लेने निकली थी.

इसी दौरान सेटिंग का तख्ता उनके कार्यालय के ऊपर गिरा और पूरा कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि शीशा के टूटने से उनकी पत्नी चोटिल हो गई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं पूरे मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और काजी महमदपुर थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर चार लोगो को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ किया जा रहा है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर शहर में इन दिनों दर्जनों मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन रहे है. जहां नियमों को ताक पर रख कर बनाए जा रहे हैं. शहर में दर्जनों बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है और निर्माणाधीन बिल्डिंग की जांच कराई जा रही हो तो कितने बिल्डिंग का काम रुक जाएगा. 

इनपुट - मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे से केंद्र के इनकार पर इस्तीफा दें नीतीश कुमार : बिहार कांग्रेस

Trending news