Trending Photos
सारण:Bihar Love Marriage: जिले के परसा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराने का मामला सामने आया है. मामला जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव का है. जहां बुधवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर बिना शुभ मुहूर्त के ही दोनों की झटपट शादी करा दी. मिली जानकारी अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्वर्गीय मन्शी सिंह का पुत्र मनीष कुमार का बीते चार सालों से चकसहबाज गांव निवासी शत्रुहन सिंह का पुत्री आरती कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलने लगे और घंटों मोबाइल पर देर रात तक बात भी करने लगे. इसी क्रम में बुधवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था. इस बीच लड़की के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई. ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया. इसके बाद बिना समय गंवाए झटपट शादी का मंडप तैयार हुआ और फिर दोनों की शादी करा दी गई. शादी के बाद युवक प्रेमिका को लेकर अपने घर चला गया.
परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया फिर प्रेमी मनीष की जमकर पिटाई की. देर तक उसे लोग पीटते रहे बाद में गांव में परिजनों ने पंचायत लगाई. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय ने पहल करते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शादी कर देने का निर्णय दिया. इस शादी के लिए मनीष लगातार मना करता रहा. लड़की के परिजनों ने रात को ही घर के आंगन में मंडप लगाकर प्रेमी युगल के सात फेरे लगवा कर वैवाहिक बंधन में बांध दिया. इतना ही नहीं इस शादी का वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. दोनों की जबरन शादी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन गया.
इनपुट- राकेश