खगड़िया: नीतीश कुमार का RJD पर तंज, कहा-'15 साल पति-पत्नी की सरकार रही लेकिन विकास नहीं हुआ'
सुशील कुमार मोदी ने खगड़िया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है.
Trending Photos

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को खगड़िया पहुंचे. नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशी चौधरी महबुब अली कैसर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जेएनकेटी मैदान पहूंचे. जहां उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रामविलास पासवान भी मंच पर उपस्थित थे.
इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने खगड़िया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और देश को सुरक्षित रखने के लिए नरेंद्र मोदी को लाना जरूरी है. एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि आज दुनिया के सभी देशों में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश में मजबूत सरकार है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार थी उसके बाबजूद बिहार में विकास नहीं हुआ. लालटेन युग में लोग रहते थे लेकिन उनकी सरकार ने घर-घर तक बिजली पहूंचाने के साथ साथ बिहार का विकास भी किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी की सरकार को बनने से बिहार का और तेज गति से विकास होगा. लोगों से चौधरी महबुब अली कैसर के पक्ष में वोट देने की अपील भी की.
More Stories