'भारत रत्न' वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM नीतीश, मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar615081

'भारत रत्न' वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM नीतीश, मूर्ति का करेंगे लोकार्पण

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है और इस मौके पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति का लोकार्पण पाटलिपुत्र पार्क में 11:45 बजे करेंगे.

 

नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति का लोकार्पण करेंगे.

पटना: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है और इस मौके पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति का लोकार्पण पाटलिपुत्र पार्क में 11:45 बजे करेंगे.

वहीं, सुबह 10 बजे नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के कार्यक्रम में एसकेएम हॉल में सुबह 10 बजे भाग लेंगे. इसके बाद नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के रथों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

संवाद कार्यक्रम में दोपहर 12: 25 बजे नीतीश कुमार शामिल होंगे. साथ ही आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती के अवसर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर अटल के साथ सबसे लंबा राजनीतिक सफर तय करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विजय कुमार मल्होत्रा भी मौजूद रहे. पूर्व पीएम की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम की श्रेणी में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने स्वरों से दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.