बिहार: रविशंकर प्रसाद बोले- CAA, NRC पर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar617145

बिहार: रविशंकर प्रसाद बोले- CAA, NRC पर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष

रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि यदि कांग्रेस कोई काम करती है तो वो ठीक और वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करते है तो वो गलत कैसे हो सकता है?

रविशंकर प्रसाद केंद्र सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री हैं. (तस्वीर साभार-@rsprasad)

पटना: रविवार को पटना के विद्यापति भवन में सूरज नंदन कुशवाहा की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी के केंद्र और राज्य के मंत्रियों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया. साथ ही विपक्ष द्वारा सीएए (CAA) और दूसरे मुद्दों पर विरोध को जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए पूरी सफाई से इन मुद्दों को लेकर बाते रखी. 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस, आरजेडी और दूसरी विपक्षी पार्टियों द्वारा सीएए और एनपीआर (NPR) को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए इस पर सफाई दी. उन्होंने बताया कि कैसे जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर देश का अपना नागरिकता सूची है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन सीएए के बाद अब बेफिजूल की बहस विपक्ष कर रहा है कि राष्ट्रिय नागरिकता पंजीकरण भी गलत है, जबकि इसकी शुरुआत कांग्रेस के जमाने में ही हुई थी. 

रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि यदि कांग्रेस कोई काम करती है तो वो ठीक और वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करते है तो वो गलत कैसे हो सकता है?

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़ा किया. सुशील मोदी ने कहा कि जब यह मामला शुरू किया गया था तब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे और लालू प्रसाद ने इसका समर्थन किया था. अब जानबूझ कर विवाद फैलाया जा रहा है.