पटना में अपराधी बेखौफ, दवा कारोबारी को मारी गोली, परिजन बोले-पुलिस नहीं करती कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar876633

पटना में अपराधी बेखौफ, दवा कारोबारी को मारी गोली, परिजन बोले-पुलिस नहीं करती कार्रवाई

Bihar Samachar: तीन बाइक सवार अपराधियों ने दवा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें दवा कारोबारी के साथ नौ वर्षीय बच्चे को भी गोली लग गई.

पटना में अपराधी बेखौफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: पटना में अपराधी बेखौफ होते जा रहें है. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. दिनदहाड़े अपराधी हथियार लेकर पटना की सड़कों पर घूमते हुए घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस की चेकिंग के बाद भी अपराधी मस्त हैं. ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के IGIMS अस्पताल के गेट नंबर 3 का है. यहां बीते शाम भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन बाइक सवार अपराधियों ने दवा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दवा कारोबारी के साथ नौ वर्षीय बच्चे को भी गोली लग गई. आनन फानन में घायलों को आइजीआइएमएस अस्पताल लाया गया. यहां दवा कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है. 

ये भी पढे़ंः Bihar: हथियारबंद अपराधियों ने LJP के महासचिव को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

घटना के 12 घंटे से अधिक होने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने बेलीरोड पर शव रखकर जमकर बवाल काटा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी सदर एसडीओ समेत कई थानों की पुलिस बल पहुंच कर सड़क जाम को खाली कराने लगे. लेकिन लोग आक्रोशित हो गए और IGIMS का मुख्य द्वार को बंद कर दिया. मौके पर मौजूद एसडीओ और डीएसपी ने दो घंटे बाद किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खाली करा शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.

वहीं, मृतक के परिजन का कहना है कि 'घटना के बाद शास्त्री नगर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है. घटना हुए 12 घंटे से अधिक बीत गया है. बाबजूद इसके एक भी गिरफ्तारी नही हुई है. इसको लेकर सड़क जाम हंगामा किया जा रहा है. क्योंकि पुलिस बेपरवाह है. जबकि एक माह पहले भी गोलीबारी की घटना हुई थी. उस वक्त हत्या की आशंका को लेकर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आज अपरधियों ने वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. अगर पुलिस सही तरीके से काम करती तो आज यह घटना नहीं होती. हम सरकार से मांग करते हैं की मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और सुरक्षा दी जाए और अपराधी को गिरफ्तार किया जाए.'

इधर, घटना को लेकर मौके पर मौजूद एसडीओ नितिन कुमार सिंह ने बताया कि 'कल बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दवा कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसको लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है. समझा-बुझाकर सड़क जाम को खाली करा दिया गया. गोली चलाने वाले अपराधियो पर CrPc की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांड़व जारी, जमीन विवाद में युवक की हत्या

अब सवाल यह है की घटना होने से पहले मृतक थाना में लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नही करती हैं और एक माह बाद बेखौफ अपराधी दवा कारोबारी वीरेंद्र यादव को मौत की नींद सुला देता है. इस पर कही ना कही पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और कई जगहों छापेमारी का दावा कर रही है.