नदी में गिरी बिहार पुलिस की बस, 29 जवान जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2494325

नदी में गिरी बिहार पुलिस की बस, 29 जवान जख्मी

Bihar Lateat News: बिहार पुलिस की बस 29 अक्टूबर, 2024 मंगलवार की रात पलट गई. बस पलटकर नदी में गिर गई. इस हादसे में बिहार पुलिस के 29 जवान घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है.

बलिया में बिहार पुलिस की बस पलटने से 29 जवान घायल

Bihar Police Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की एक बस पलट कर नदी में गिरने से 29 जवान घायल हो गए. इसके बाद घायल जवानों को आनन-फानन में चिकित्सकीय सहायता दिलाने के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि इसके बाद गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसपी बलिया विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की कंपनी नंबर 'ई' के जवान दीपावली और छठ पर्व के लिए बिहार के रोहतास से सिवान के लिए प्राइवेट बस से रवाना हुए थे. रास्ते में बलिया जिले के बैरिया इलाके के पास मध्य रात्रि में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस दुर्घटना में बस में सवार 29 जवान घायल हो गए. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया ले जाया गया. जहां 10 जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. ताजा जानकारी मिलने तक सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफेद रंग की बस पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें:उंगली कट गई...गर्दन कटने से बचा, पटना में 'जय महाकाल' बोल तलवार से हमला, जानें मामला

बिहार के डुमराव में तैनात जवान अमित भी घायल हैं. वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग छठ और दीपावली के अवसर पर ड्यूटी के लिए डेहरी से सिवान जा रहे थे. सभी जवान दो बसों में सवार होकर आ रहे थे. रात 1 बजे के आसपास एक बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. हम करीब 40 लोग बस में सवार थे. इनमें से 15 से 20 लोग बहुत ज्यादा घायल हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'मैं किसी से नहीं डरता, मारना है तो मार दो', पप्पू यादव का लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news