Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक बलि लेने का मामला सामने आया है. घटना 29 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पटना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला किया गया. इस हमले में टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. इन पर यह अटैक टैक्स असिस्टेंट के ऑफिस के अधीक्षक के ड्राइवर सुमन ठाकुर ने किया है.
Trending Photos
Patna News: पटना में 29 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार को एक शख्स ने 'जय महाकाल' बोलकर बलि लेने की कोशिश की! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक टैक्स असिस्टेंट पर अधीक्षक के ड्राइवर ने तलवार से हमला किया. हमला करने वाले आरोपी का नाम सुमन ठाकुर है. उसने टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार पर तलवार से जानलेवा हमला किया. इस अटैक में प्रमोद कुमार की एक उंगली कट गई और गर्दन कटने से बचा. शरीर पर गभीर चोटें आईं हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी सुमन ठाकुर टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार जब तलवार से अटैक कर रहा था तब वह 'जय महाकाल' का नारा लगा रहा था. इस अटैक में गंभीर रुप से घायल हुए प्रमोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गईं. डॉक्टर ने घायल हुए प्रमोद कुमार को खतरें से बाहर बताया है.
वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी ड्राइवर सुमन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से तलवार को भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने इसी तलवार से टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार हमला किया था.
दरअसल, यह घटना तब हुई, जब इनकम टैक्स ऑफिस में ज्ञान कक्ष के उद्घाटन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान ड्राइवर सुमन ठाकुर आ गया और उसके हाथ में तलवार थी. वह लहराता हुआ सभागार में घुस गया और 'जय महाकाल' नारा लगाते हुए प्रमोद कुमार पर वार शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:'मैं किसी से नहीं डरता, मारना है तो मार दो', पप्पू यादव का लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज
सभागार में अचानक से तलवार से हमाला होने की घटना से वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह से आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ड्राइवर सुमन ठाकुर की पिटाई कर दी. घटना की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:इमरजेंसी में अस्पताल जाना है तो कर लीजिए प्राइवेट गाड़ी! हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मचारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!