सदर अस्पताल में रविवार को सोलर पावर ग्रिड प्लांट को नवीकरण कर उपायुक्त सुशांत गौरव के हाथों सोलर पावर ग्रिड को अस्पताल एवं जन समुदाय को सौंपा गया.
Trending Photos
गुमला : गुमला के सदर अस्पताल में अधिष्ठापित 60 केडबल्यूपी ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट पिछले कई दिनों से खराब होने के कारण अस्पताल में बिजली संकट बना हुआ था. अस्पताल में बिजली से चलने वाले मशीन को चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए उपायुक्त ने सोलर पावर ग्रिड के नवीकरण कराकर उद्घाटन कराया गया है.
अस्पताल में लगा 60kwp ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट
सदर अस्पताल में रविवार को सोलर पावर ग्रिड प्लांट को नवीकरण कर उपायुक्त सुशांत गौरव के हाथों सोलर पावर ग्रिड को अस्पताल एवं जन समुदाय को सौंपा गया. उपायुक्त ने अस्पताल के मरीजों के हाथों इस सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का फीता काट कर उद्घाटन करवाया. साथ ही अस्पताल में 60kwp ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन किया गया था. अस्पताल में पिछले कई दिनों से सोलर पावर प्लांट बंद था, जिसे अब दुरुस्त कर चालू कर दिया गया. 60 केडब्ल्यू सोलर रूफटॉप पावर प्लांट 60 केवीए पावर कंडीशनिंग यूनिट तथा 1200 एएच 240 वी ( 2 वी 600 एएच 240nos) का नवीकरण किया गया.
पावर प्लांट से अस्पताल प्रशासन को मिलेगा सीधा लाभ
उपायुक्त ने कहा कि सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का नवीकरण सबसे महत्वपूर्ण कार्य था. अब अस्पताल में बिजली से संबंधित दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिजली के कट जाने से मरीजों के इलाज में दिक्कत आती थी, जिस समस्या का निराकरण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह पावर ग्रिड सदर अस्पताल परिसर अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय, चिकित्सालय, वार्ड, रूम आदि को कवर करेगा. इस दौरान एसडीओ सदर, एसीएमओ, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
इनपुट - रणधीर निधि
ये भी पढ़िए- खुशखबरी!झारखंड राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग, इस तारीख से होगी ओपन