बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, एक ही रात में चार वारदातों को दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579199

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, एक ही रात में चार वारदातों को दिया अंजाम

Bihar crime: खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के गौडाचक गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महज छह सौ रुपया के लेनदेन को लेकर दोस्त में बिबाद हुआ जिसके बाद युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई. वहीं खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के गौड़ाचक गांव में 600 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है.

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, एक ही रात में चार वारदातों को दिया अंजाम

Bihar Crime News: नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के जादूपुर भदौर गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 56 वर्षीय गिरानी चौधरी के रूप में हुई है. वहीं दूसरा मामला खगड़िया का है जहां अलौली थाना क्षेत्र के गौड़ाचक गांव में 600 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

भदौर गांव में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के जादूपुर भदौर गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 56 वर्षीय गिरानी चौधरी के रूप में हुई है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि गिरानी चौधरी और विजय चौधरी के बीच 2020 से विवाद चल रहा था. हाल ही में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें गिरानी चौधरी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पहले अस्पताल लाया गया और फिर नवादा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल हो रही है.

दो पक्षों के बीच मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एघु तिलक टोला में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में अमूल दास ने बताया कि उनके घर के सामने रास्ता बन रहा था, तभी पड़ोसी ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी. जब इसका विरोध किया गया, तो उन लोगों ने पहले मारपीट की और बाद में किसी अपराधी को बुलाकर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी से वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में डर और तनाव का माहौल है.

600 रुपये के लेनदेन को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या 
खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के गौड़ाचक गांव में 600 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पंकज अपने दोस्त छोटू यादव के साथ बहादुरपुर से गौड़ाचक गया था. वहां छोटू और बिदेश्वरी सदा के बीच रुपये को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसे रोकने के लिए पंकज बीच में आया. इसी दौरान पंकज को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव ले जाने से इनकार कर दिया. काफी प्रयास के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं.

विवाद को सुलझाने गए युवक को लगी गोली 
बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में युवकों के विवाद को सुलझाने गए एक शख्स को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल की पहचान हरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि गांव के तीन युवकों के बीच पिछले 10 दिनों से विवाद चल रहा था, जो देर शाम मारपीट में बदल गया. मारपीट की खबर सुनकर हरेंद्र चौधरी विवाद सुलझाने पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के युवक ने गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

लखीसराय से फर्जी डीआईजी गिरफ्तार
लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर आई है, जहां फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस को परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने इस युवक को पकड़ा है, जिसकी पहचान नदियावा गांव के दिलखुश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दिलखुश कुमार थानाध्यक्षों को फोन करके खुद को डीआईजी बताता था और गलत सूचना देकर उन्हें गुमराह करता था. वह अवैध बालू खनन, शराब और पशु तस्करी की झूठी खबरें देकर पुलिस को परेशान करता था. कल देर शाम उसने शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बनकर फोन किया. जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई. गिरफ्तार युवक ने कहा कि उसके मोबाइल नंबर से किसी ने थानाध्यक्ष को फोन किया था. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है.

चाकूबाजी में चार लोग गंभीर रूप से घायल
जहानाबाद में एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के ऐरकी मोहल्ले की है. घायलों में फैजान मलिक, इरफान उर्फ बॉबी मलिक, समीर मलिक और जैद उर्फ सानू मलिक शामिल हैं. यह घटना स्वर्गीय मुस्ताक मालिक के बेटे इरशाद मालिक उर्फ जुनम के रिसेप्शन में हुई. पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही स्थानीय सांसद सुरेंद्र यादव पार्टी से निकल चुके थे और विधायक सुदय यादव भी पार्टी में मौजूद थे. घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी. परिजनों के अनुसार यह घटना आपसी पुरानी रंजिश के कारण हुई है. नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

इनपुट- अजय कुमार, यशवंत सिन्हा, राज किशोर और मुकेश कुमार

ये भी पढ़िए -  'नीतीश कुमार के साथ आने का मतलब..', पाला बदलने की अफवाहों के बीच तेजस्वी का दो टूक

Trending news