AIIMS ने मरीजों की सुविधा के लिए बड़े फैसले, घर बैठे मिलेगा खाली बेड की जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1419262

AIIMS ने मरीजों की सुविधा के लिए बड़े फैसले, घर बैठे मिलेगा खाली बेड की जानकारी

एम्स इमरजेंसी में मरीज को बेड मिल सकेगा या नहीं, इसका पता अब घर बैठे यानी ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा. इसके लिए आपको एम्स अस्पताल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां मौजूद  (Dashboard) डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.

एम्स ने ऑनलाइन कंसल्टेशन का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

Delhi AIIMS Bed Availability: देश के सबसे बड़े अस्पताल में अब मरीजों को बेड के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में मरीजों की भीड़ से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने बड़ा निर्णय किया है. 

दरअसल, एम्स इमरजेंसी में मरीज को बेड मिल सकेगा या नहीं, इसका पता अब घर बैठे यानी ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा. इसके लिए आपको एम्स अस्पताल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां मौजूद  (Dashboard) डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. हालांकि यहां मौजूद जानकारी के हिसाब से मानें तो इसमें कभी भी बेड खाली नहीं दिखेगा क्योंकि अगर 10 बेड खाली होंगे तो 100 के करीब मरीज वेटिंग में नजर आएंगे.

इसके अलावा एम्स में दिल के मरीज जो पहले एक बार अस्पताल में डॉक्टर को दिखा चुके हैं वह चाहे दो फॉलोअप के लिए फोन पर ही डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 

साथ ही, एम्स ने ऑनलाइन कंसल्टेशन का शेड्यूल भी जारी किया गया है. पहले से अपॉइंटमेंट लेकर फोन पर ही डॉक्टर आपको सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे. सोमवार से शुक्रवार mobile number 8929936750 पर कॉल करके समय बुक किया जा सकता है. 

बता दें कि, हाल ही में एम्स में नए निदेशक डॉक्टर एन श्रीनिवास की नियुक्ति हुई है. वह अस्पताल मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी को शामिल करके समस्याएं सुलझाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, उनके नए नए प्रयोग एम्स के रोजमर्रा के कामकाज में भी नजर आने लगे हैं. 

एम्स में दिल्ली के दूसरे अस्पतालों से मरीजों को रेफर करने का सिस्टम बने इसके लिए भी हाल ही में एम्स के नए निदेशक ने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. जिसमें यह बातचीत हुई कि अस्पताल बेड खाली होने की स्थिति में मरीजों को रेफर ना करें और एम्स में बेड की स्थिति जानकर ही मरीजों को वहां भेजा जाए. 

Trending news