AFCAT 2 Admit Card 2022 Released: वायु सेना परीक्षा का जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1299839

AFCAT 2 Admit Card 2022 Released: वायु सेना परीक्षा का जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय वायु सेना में परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. परीक्षा की अहम तिथि 26 अगस्त 2022 और 28 अगस्त 2022 है.

 

AFCAT 2 Admit Card 2022 Released: वायु सेना परीक्षा का जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

पटनाः AFCAT 2 Admit Card 2022: भारतीय वायु सेना ने आगामी 10 अगस्त को (एएफसीएटी) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

परीक्षार्थी ऐसे करें डाउनलोड 
बता दें कि एएफसीएटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. एफसीएटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें. यहां होमपेज पर AFCAT admit card 2022 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगइन क्रेडेंशियल, ईमेल और पासवर्ड इत्यादि दर्ज करें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें.

परीक्षा के लिए यह है अहम तिथियां
भारतीय वायु सेना में परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. परीक्षा की अहम तिथि 26 अगस्त 2022 और 28 अगस्त 2022 है.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें डिटेल्स
बता दें कि 10 अगस्त को भर्ती एएफसीएटी अपना एडमिट कार्ड जारी कर देगा. उम्मीदवार विशेष रूप से ध्यान दें कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार हॉल टिकट नंबर, पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म की तारीख, फोटो और हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो उम्मीदवार उसके सुधार के लिए हेल्पलाइन नंबर- 020 25503105/25503106 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार ईमेल – afcatcell@cdac.in पर लिख सकते हैं.

ये भी पढ़िए- बिहार में मंत्रिमंडल गठन से पहले सोनिया गांधी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने पहुंचे तेजस्वी

Trending news