Ekadashi Vrat Upay: आने वाली है आमलकी एकादशी, करें ये उपाय तो भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1589540

Ekadashi Vrat Upay: आने वाली है आमलकी एकादशी, करें ये उपाय तो भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा

एकादशी व्रत, सभी व्रतों में सबसे महत्पपूर्ण होता है. इस व्रत से मनुष्य के भाग्य खुल जाते हैं और यदि सटीक विधि से सभी एकादशियों के व्रत कर लिए जाएं तो व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी हो जाता है.

Ekadashi Vrat Upay: आने वाली है आमलकी एकादशी, करें ये उपाय तो भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा

पटनाः Ekadashi Vrat Upay: एकादशी व्रत, सभी व्रतों में सबसे महत्पपूर्ण होता है. इस व्रत से मनुष्य के भाग्य खुल जाते हैं और यदि सटीक विधि से सभी एकादशियों के व्रत कर लिए जाएं तो व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी हो जाता है. फाल्गुन मास की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी के तौर पर जाना जाता है.

एकादशी की तिथि के दिन व्रत करते हुए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं, जो आपको भगवान विष्णु का कृपा पात्र तो बनाएंगे हीं, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी दिलाएंगे.

1. एकादशी व्रत के दिन आप भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं. खीर में तुलसी का पत्ता डाल दें. इससे श्रीहरि विष्णु आप पर प्रसन्न होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी. ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता न तोड़ें. एक दिन पहले तोड़ सकते हैं.

2. भगवान विष्णु को पंचामृत प्रिय है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें. प्रसाद स्वरूप पंचामृत ग्रहण करें. इससे आप पर भगवान विष्णु की कृपा होगी. धन-धान्य में वृद्धि के साथ मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी.

3. एकादशी व्रत वाले दिन पूजा के समय भगवान विष्णु के साथ दक्षिणावर्ती शंख की भी पूजा करें. पूजा के पश्चात पीले चावल, चने की दाल, केला, गुड़, पीले वस्त्र आदि का दान करें. विष्णु कृपा से आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.

4. एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और वहां पर दीपक जलाएं. पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु का आशीष प्राप्त होगा.

5. एकादशी के दिन शाम के समय में तुलसी की पूजा करें. तुलसी की वेदिका पर घी का दीपक जलाएं और कम से कम 5 या 11 बार परिक्रमा करें. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी, जीवन सुखमय होगा.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया ने बदली इस बिहारी लड़के की जिंदगी, सोनू सूद ने मुंबई में की मुलाकात

Trending news