Amit Shah in Bihar: सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. अमित शाह ने कहा कि 'नीतीश कुमार के सीएम बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया.
Trending Photos
पटनाः Amit Shah in Bihar: बिहार में महागठबंधन में जारी अंदरूनी कलह के बीच सियासी गर्मी और बढ़ने वाली है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को संबोधित करेंगे. अमित शाह ने बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से की जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की नजर उन सभी सीटों पर है जहां फिलहाल जदयू के सांसद हैं.
'सीएम बनने की महत्वाकांक्षा ने किया बिहार का बंटाधार'
वहीं सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. अमित शाह ने कहा कि 'नीतीश कुमार के सीएम बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया. जिस पीएम पद के लिए नीतीश कुमार ने राजद से समझौता किया है, उन्हें पता है कि पीएम पद खाली नहीं है और 2024 में भी पीएम मोदी ही चुनकर आएंगे. बिहार में हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार की खबरें आ रही हैं. बालू माफिया और शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं.'
'बीजेपी ने पीएफआई पर बैन लगा दिया'
वहीं अमित शाह ने बोला कि 'नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि लालटेन की लौ बुझा सके. इस बार नीतीश कुमार और राजद को ऐसा सबक सिखाएं. बिहार हमेशा के लिए जंगलराज से मुक्त हो जाए. बिहार में शराबबंदी की गई परंतु रोज रोज नकली शराब से लोग मारे जा रहे हैं और नीतीश कुमार आंख मूंदकर बैठे हुए हैं.'
'अपना हिसाब दीजिए नीतीश कुमार'
सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी की सरकार रामायण सर्किट से बहुत जल्द ही वाल्मीकिनगर जुड़ने वाला है. मैं लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो कितने रुपये दिए थे- 50,000 करोड़ रुपये. मोदी जी ने अब तक बिहार को 1,09,000 करोड़ रुपये दिए हैं. मैं मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, अब आप अपना हिसाब दीजिए.'
यह भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar Live: अमित शाह ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा-तेजस्वी को CM बनाने की तारीख बताएं