Bihar News: लालू ने अपने कार्यकाल में 12 हजार करोड़ का घोटाला किया. यूपीए के नाम से भ्रष्टाचार किया इसलिए उस नाम से नहीं आ सकते है. इंडिया अलायंस के कुछ लोग राम चरित्र मानस का अपमान करते है.
Trending Photos
पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मिथिलांचल के झंझारपुर से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा कि सीता मैया की भूमि पर आया हूं. यही से देश और दुनिया के अंदर पति व्रत धर्म क्या होता हैं. यही भूमि है दुनिया मे मधुबनी पैंटिंग मिथिलांचल में ही नहीं देश दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. साथ ही यहां की जनता से कहा कि 2024 में चुनाव आने वाला है, विगत में आपने 31 सीट देकर आपने 39 सीट देकर प्रधानमंत्री बनाया इसके लिए धन्यवाद देता हूं. हमने g20 में मधुबनी पैंटिंग ओर नालंदा विश्वविद्यालय को जगह दिया है.
अमित शाह ने बिहार के अपराध पर बोलते हुए कहा कि बारीकी से बिहार की अखबार पढ़ रहा हूं. इस राज्य में आए दिन लूट हत्या और पत्रकरों की हत्या हो रही है. साथ ही कहा कि बिहार में लालू एक्टिव हो गए और नीतीश इनएक्टिव हो गए हैं. अब फिर राज्य में जंगल राज आने वाला हैं. लालू ने अपने कार्यकाल में 12 हजार करोड़ का घोटाला किया. यूपीए के नाम से भ्रष्टाचार किया इसलिए उस नाम से नहीं आ सकते है. इंडिया अलायंस के कुछ लोग राम चरित्र मानस का अपमान करते है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी अगर जीत हासिल करती है तो एक बार फिर पूरे सीमांत क्षेत्र घुसपैठियों से भर जाएगा.
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नीतीश बाबू को कहने आया हुं नीतश बाबू तेल और पानी एक नहीं हो सकते हैं. तेल पानी को गंदा कर देता हैं, आप प्रधानमंत्री बनने के लिए जिस गांठबंधन में गए है वो भी आपको ठुकराने वाला हैं. लालू और कांग्रेस ने राम मंदिर को रोक कर रखा था लेकिन आपने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो वही जगह पर राम मंदिर बन रहा है. साथ ही अमित शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं 370 खत्म होना चाहिए था कि नहीं लेकिन लालू नीतीश कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया है. एम्स पर हमेशा नीतीश बाबू बोलते रहते है बहुत कम जमीन है, अगर नीतीश बाबू ने 81 एकर भूमि वापस नहीं ली होती तो अब तक एम्स शुरू हो गया होता.
इनपुट- बिंदु ठाकुर