Murder in Ara: ग्रामीणों को तब शक हुआ, जब पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद गांव में घूमते हुए देखा. उन्होंने तुरंत अजीमाबाद थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति से पूछताछ की. उसने पुलिस के सामने पूरी घटना स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Arrah Crime: बिहार के आरा जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. मंगलवार 10 सितंबर को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की खंती से वार कर निर्मम हत्या कर दी. मृतकों में 35 वर्षीय सीमा देवी, 8 वर्षीय बेटी सौम्या कुमारी और 10 माह का बेटा दीदवंत कुमार शामिल हैं. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों को इस हत्या का पता तब चला, जब आरोपी पति लालू यादव को गांव में घूमते हुए देखा गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराध को कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना की जांच के लिए पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह और कई वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि आरोपी लालू यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अपनी पत्नी से झगड़े के बाद इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, उसने इस खौफनाक कदम को क्यों उठाया, इसका सटीक कारण अब तक सामने नहीं आया है.
घटना के बाद मृतका के पिता रामबाबू सिंह ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. फरवरी में भी एक बार बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनकी बेटी बच्चों के साथ अपने मायके आ गई थी. करीब एक महीने पहले जब लालू ने अपनी पत्नी को अच्छे से रखने की बात कही, तो वे उसे वापस भेजने के लिए राजी हो गए थे. यह दुखद घटना गांव में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है. फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़िए- Vastu Tips for Money: सुबह उठते ही घर में कर लें बस ये साधारण सा काम, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा