Bihar Samachar: राज्य में 15 लाख से ज्यादा युवाओं को टीका लगाया गया है. वहीं, जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं.
Trending Photos
Patna: जडेयू (JDU) के नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 'हमारे नेता के कुशल नेतृत्व की वजह से बिहार 18 साल से ज्यादा के युवाओं को टीका लगाने में देश मे नंबर वन है. अब तक राज्य में 15 लाख से ज्यादा युवाओं को टीका लगाया गया है. वहीं, जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य कोरोना से जंग जीत रहा है.'
ये भी पढ़ेंः बिहार में वैक्सीन की कमी, स्वास्थ्य मंत्री बोले-एक-दो दिन में दूर होगी कठिनाई
आशोक चौधरी ने कहा कि 'इस वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कठिन काल में भी हमारे नेता ने अपने कुशल प्रबंधन एवं बिहार की जनता के लिए संवेदनशीलता का परिचय दिया है. साथ ही, भवन निर्माण को लेकर मंत्री ने कहा कि 'इतना ही नहीं कभी लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में जातीय उन्माद से जूझ रहा बिहार आज देश को राह दिखा रहा है. इसका पूरा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जाता है.'
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री के कुशल एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन से राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 से ग्रसित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्मित 'हिट कोविड' ऐप की सराहना की और कहा कि इस ऐप को ICMR ने एडवाइजरी जारी कर मंजूरी दे दी है. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है.'
अशोक चौधरी ने कहा कि 'ऐसा पहली बार नहीं है जब हमारे नेता के दूरदर्शी नेतृत्व में निर्मित इस राज्य की योजना का अनुकरण देश में किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका की सफलता के बाद ही पूरे देश में इसे आजीविका के नाम से शुरू किया गया. आज बिहार में दस लाख से अधिक जीविका समूहों से एक करोड़ से भी अधिक महिलाएं जुड़ी और आत्मनिर्भर बनीं हैं.'
ये भी पढ़ेंः RJD MLA ने CM नीतीश को लिखा पत्र, कहा-PDS में भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज
उन्होंने कहा कि '2005 से पहले बिजली तो छोड़िए, दूर-दराज के टोलों में तार तक नहीं थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि आज हर एक घर में बिजली है.' साथ ही उन्होंने कहा कि '2020 में 1,06,249 टोलों एवं बसावटों में बिजली देने का काम पूरा किया जा चुका है. यही नहीं, सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए हमारे नेता के नेतृत्व काम हो रहा है और अब तक 1.63 लाख किसान को कनेक्शन दिया जा चुका है. बिजली के क्षेत्र में बिहार की 'हर घर बिजली लगातार' योजना पूरे देश में 'सौभाग्य' नाम से लागू हुई.'