Patna News: पटना में 9 सितंबर को हड़ताल होने वाली है. इस दिन ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. इसका ऐलान ऑटो-ई रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने किया है. ये लोग सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध जताएंगे.
Trending Photos
Patna: बिहार की राजधानी पटना में 9 सितंबर, 2024 सोमवार को ऑटो और ई-रिक्शा के पहिए थम जाएंगे. इस दिन पटना वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए घर से बाहर निकले से पहले आपको एक बार इस स्ट्राइक के बारे में सारी जानकारी कर लेनी चाहिए, ताकि जब आप बाहर निकलो तो दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. हालांकि, जो अपनी गाड़ी से सफर करते हैं, उनको प्रॉब्लम नहीं होने वाली है. समस्या ऑटो और ई-रिक्शा वालों के लिए होगी, क्योंकि इस दिन ये चलेंगे ही नहीं.
9 सितंबर को पटना में हड़ताल
दरअसल, सरकारी आदेश के खिलाफ ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल करने का फैसला किया है. यह हड़ताल पटना में जोन परमिट और कलर कोडिंग पर परिचालन के खिलाफ और ई-रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग समेत अन्य मुद्दों को लेकर होगी. ऑटो-ई रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 9 सितंबर को पटना में हड़ताल का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें:Bihar: सावधान रहिएगा अगले 24 घंटे! इन जिलों में आएगा तूफान, ठनका को लेकर अलर्ट जारी
ऑटो-ई रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने हड़ताल का ऐलान किया
पटना में 1 सितंबर, 2024 दिन रविवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इस हड़ताल का ऐलान किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस एकदिवसीय हड़ताल को लेकर मोर्चा ने कहा कि सरकारी आदेशों के खिलाफ उनका विरोध 9 सितंबर, 2024 दिन सोमवार को सड़क पर दिखाई देगा. अगर हड़ताल के बाद भी सरकार ने हमारी मांगें पूरी नहीं की, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और हड़ताल करेंगे.
यह भी पढ़ें:जन सुराज पार्टी का कौन होगा CM चेहरा,कौन करेगा ऐलान? प्रशांत किशोर ने सबकुछ बता दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!