Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम के पद के लिए कुल 8,853 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका जारी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेट हेल्थ सोसाइटी भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी की गई है. इन वैकेंसी (Bihar ANM Recruitment 2021) के तहत करीब 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां जारी हैं.
बता दें कि एएनएम के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम के पद के लिए कुल 8,853 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (statehealthsocietybihar.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 100 अंकों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साथ ही आवेदक 21 जुलाई 2021 तक ही अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.
ये भी पढें- Bihar Police Recruitment 2021: 106 SI और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण जानकारी-
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन शुल्क