अब ओलंपिक में नजर आएंगे बिहार के युवा! खिलाड़ियों को नीतीश कुमार ने दी ये बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar951618

अब ओलंपिक में नजर आएंगे बिहार के युवा! खिलाड़ियों को नीतीश कुमार ने दी ये बड़ी सौगात

Bihar News: बिहार खेल विश्विद्यालय विधेयक 2021 विधानसभा से पास हो गया है. 

 

सीएम नीतीश कुमार ने खेल यूनिवर्सिटी को दिखाई हरी झंडी (फाइल फोटो)

Patna: टोक्यो ओलंपिक की खबरों के बीच बिहार के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच सदन में बिहार खेल विश्विद्यालय विधेयक- 2021 (Bihar Sports University Bill- 2021) पेश कर दिया गया. विधानसभा में खेल मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने इस महत्वपुर्ण विधेयक को पेश किया.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University) के विधयेक को सदन में पास कर दिया गया जिसके बाद मंत्री ने अपनी खुशी जताई और विधायकों को धन्यवाद दिया. खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने विधेयक के पास होने के बाद इस दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब खेल में रुचि रखने वालों युवाओ का भविष्य उज्ज्वल होगा.

बिहार देश में छठा राज्य बना जहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी
बिहार खेल विश्विद्यालय विधेयक- 2021 पास होने के बाद खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि बिहार देश का छठा राज्य बन गया है जहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी. मंत्री ने बताया कि पहले हम राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं और सभी काम तय समय पर पूरा होगा. खेल मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्षा करते हुए कहा कि तेजस्वी खुद को खिलाड़ी बताते हैं लेकिन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक का बहिष्कार कर उन्होंने साबित किया कि उनका खेल प्रेम ढकोसला है.

बिहार के युवा भी ओलंपिक में नज़र आएंगे
ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली शूटर और जमुई विधानसभा से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार खेल विश्विद्यालय विधेयक- 2021 के पास होने पर खुशी जताई. श्रेयसी सिंह ने कहा कि आज मैं आज काफी खुश हूं. खेल और खिलाड़ियों के लिए मैंने अपने कम समय में काफी आवाज उठाई है. श्रेयसी ने कहा कि मैं खुद बिहार से खेलती रही हूं, ये वही जगह है जहां खेल सम्मान समारोह तक आयोजित होने में परेशानी होती थी लेकिन आज खिलाड़ियों के लिए यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. श्रेयसी ने कहा कि हालात बदले हैं और जल्द बिहार के युवा भी ओलंपिक में नज़र आएंगे.

नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट 
बिहार विधानसभा से विपक्ष के वॉक आउट के बीच पास हुआ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पास हो गया. मंत्री नितिन नवीन ने भी आज के दिन को बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब बिहार के युवा भी खेल के जरिये बिहार का नाम रोशन करेंगे. इस विधेयक के पास होने के बाद बिहार में खेल विश्वविद्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में पहले ही इस विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी और नए यूनिवर्सिटी गठन संबंधी विधेयक को विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश किया जाना था. नीतीश सरकार ने बिहार में पहली बार खेलों के लिए अलग विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है.

(इनपुट- आशुतोष चंद्रा)

'

Trending news