Bihar News: अब 2011 में आयोजित STET अभ्यर्थी भी योग्य उम्र सीमा तक नियोजन में शामिल होंगे.
Trending Photos
Patna: बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक अधिसूचना जारी कर 21 जून के बाद से उठे बवाल को खत्म करने की कोशिश की है. आज विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (STET) से जुड़ी एक और अधिसूचना जारी की है.
इसके निचोड़ के मुताबिक, अब 2011 में आयोजित STET अभ्यर्थी भी योग्य उम्र सीमा तक नियोजन में शामिल होंगे. इसी तरह छठे दौर के नियोजन खत्म होने के बाद सातवें दौर की नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी और ये विकेंद्रीकृत होगी.
यानि अभ्यार्थी नियोजन इकाई में जाकर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए आवेदन करेंगे. शिक्षा विभाग की आज जारी अधिसूचना के मुताबिक, STET में सफल होने वाले अब सभी उम्मीदवार सातवें दौर के नियोजन में शामिल हो सकेंगे. यानि वैसे अभ्यर्थी जो नॉन मेरिट लिस्ट में शामिल हैं अब वो भी नियोजन में शामिल होंगे और सभी तरह के मापदंड पूरा करने के बाद शिक्षक बन सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार: पेट्रोल की कीमत ने ठोकी सेंचुरी, राजधानी पटना में 100 पार पहुंची कीमत
इससे पहले जब 21 जून को विभाग ने stet 2019 के तीन बाकी विषयों उर्दू, संस्कृत और विज्ञान के परिणाम की घोषणा की उसके बाद पूरे बिहार में प्रदर्शन हुए. क्वालिफाइड नॉट इन मेरिट लिस्ट के कॉलम से उम्मीदवार को लगा कि पास होने के बावजूद वो शिक्षक बनने से वंचित रह गए.
इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भरोसा दिलाया था कि नॉन मेरिट लिस्ट वाले उम्मीदवार निराश नहीं हों और जल्द ही समाधान निकाला जायेगा. इसके लिए विभाग की तरफ से चार सदस्य की समिति भी बनाई गई थी जिसकी सिफारिश पर फैसला लिया गया.