Bihar Flood: जब कोसी ने बदल दी थी अपनी धारा, जलमग्न हो गया था आधे से ज्यादा बिहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2452979

Bihar Flood: जब कोसी ने बदल दी थी अपनी धारा, जलमग्न हो गया था आधे से ज्यादा बिहार

Bihar Flood News: उत्तर बिहार के 20 जिलों में बाढ़ से तबाही का खतरा बढ़ा है. कोसी नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है जिससे हजारों परिवार उजड़ गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Flood News: नेपाल में हुई मूसलाधार बारिश से बिहार में बाढ़ से अब हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं. प्रदेश की नदियों का जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि अब वो अपने किनारे को तोड़कर प्रलय मचाने में जुटी हैं. पानी का दबाव इतना बढ़ गया है कि अब तक 7 बंध टूट चुके हैं. इससे राज्य के करीब 12 जिलों के 77 प्रखंडों के 546 पंचायत पानी में डूब चुके हैं. बाढ़ के इस संकट को देखते हुए राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. बिहार सरकार ने बताया कि नेपाल ने भारी बारिश के कारण रविवार (29 सितंबर) की सुबह 5 बजे कोसी बैराज वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो 1968 के बाद सर्वाधिक है. इसी कारण बिहार में बाढ़ का संकट बढ़ गया है.

खबर अपडेट हो रही है...

Trending news