बिहार में सरकारी नौकरियों में सरकार ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण है. इसका फायदा अब देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार में सरकारी नौकरियों में सरकार ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण है. इसका फायदा अब देखने को मिल रहा है. पिछले महीने बिहार पुलिस के 11 हजार 880 पदों की नियुक्ति के नतीजों में 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है.
वहीं, नीतीश कुमार ने लड़कियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले में भी आरक्षण का एलान कर दिया है. CM ने कहा है कि राज्य की मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक तिहाई यानि 33 फीसदी सीटों पर लड़कियों का दाखिला सुनिश्चित किया जाए.
CM नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद राज्य भर के जितने भी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, उनमें छात्राओं के 33 फीसदी दाखिले हो सकेंगे. उन्होंने ये फैसला राज्य में स्थापित होने वाले मेडिकल और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय संबंधी प्रस्तावित विधेयकों की समीक्षा करने के बाद लिया.
हालांकि, सरकार के इस फैसले से इंजीनियरिंग कॉलेजों में ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि मेडिकल के मुकाबले इंजीनियरिंग में रूझान थोड़ा कम है. दूसरी तरफ बिहार के सभी 38 जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार प्रमुख स्ट्रीम की पढ़ाई भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर जीत की ओर बिहार! 22 जिलों में 50 से कम पॉजिटिव केस
बिहार में पहले भी मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज थे, लेकिन इनकी संख्या 3 से 4 थी. आइए जानते हैं बिहार में कितने सरकारी,निजी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और यहां कितनी सीटें हैं:
सरकारी मेडिकल कॉलेज कुल सीट सेंट्रल नॉमिनी ऑल इंडिया कोटा कांउसिलिंग के लिए सीट
पीएमसीएच.पटना 200 05 30 165
डीएमसीएच,दरभंगा 120 05 19 97
जेएलएनएमसी,भागलपुर 120 04 18 98
एनएमसीएच,पटना 150 04 23 123
एसकेएमसी,मुजफ्फरपुर 120 04 18 098
एएमएमएमसी,गया 120 04 18 098
आईजीआईएमएस,पटना 120 --- 18 102
गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया 120 --- 18 102
वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी 120 _ 18 102
कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज,मधेपुरा 100 _ 15 85
पटना डेंटल कॉलेज 40 04 06 30
कुल 1330 30 200 1100
इन मेडिकल कॉलेज में सबसे नया मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा है. इसके अलावा राज्य में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज हैं. मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 जबकि डेंटल कॉलेजों की संख्या 4 हैं.
राज्य में आयुर्वेद और होम्योपैथी की पढ़ाई कराने वाले सरकारी कॉलेज हैं. इनकी संख्या चार हैं और यहां कुल 235 सीटें हैं. बिहार में सभी 38 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और यहां सीटों की संख्या 9 हजार 215 हैं.
इसी तरह से 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की 1 हजार 290 जबकि मेडिकल पीजी सीटें 441 हैं. बिहार में अभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले के लिए आरक्षण की अलग से व्यवस्था नहीं हैं.