पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के कई प्रखंडों में कोरोना के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बेहाल है. अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल दिखावा बनकर रह गया है.
Trending Photos
Masaurhi: पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के कई प्रखंडों में कोरोना के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बेहाल है. अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल दिखावा बनकर रह गया है. यहां ग्रामीणों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर आते हैं, और न स्वास्थ्यकर्मी, जिसके चलते हमेशा स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका रहता है.
मरीजों में रहता है डर
पुनपुन प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में लोग चिकित्सा सलाह लेने के लिए भी पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टरों के नहीं रहने से यहां पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सा सलाह भी नहीं मिल पाती है. सिर्फ पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही नहीं बल्कि अनुमंडल के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का भवन भी इतना जर्जर है कि ,यहां आने वाले मरीज और परिजन हमेशा किसी अनहोनी से डरे सहमे रहते हैं.
हालांकि अनुमंडल के कई प्रखंडों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मोबाइल और टैब के जरिए लोगों को चिकित्सा सलाह देने की व्यवस्था की गई थी, प्रखंड में कई ANM को टैब भी दिया गया,ताकि इसके जरिए मरीज वीडियो कॉल कर पीएचसी में बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकें, लेकिन ग्रामीणों ने इस व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के प्रयास के बावजूद वीडियो कॉलिंग के जरिए चिकित्सा व्यवस्था केवल कागजों पर ही दिख रहा है.
Bihar: वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ दो करोड़ के पार, शुक्रवार को 2.5 लाख लोगों ने लिया टीका
इस मामले को लेकर जब प्रखंड चिकित्सा प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था कि सभी केंद्रों पर चिकित्सा सलाह की सुविधा है. लेकिन अभी कोविड टीकाकरण में एएनएम को भी लगाया गया है, जिसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है.अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि अगर कोरोना की तीसरी आती है तो फिर मरीजों का इलाज कैसे होगा?
(Anuj Ananad, News Desk)