HAM के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, जीतनराम मांझी बोले-'मैं आदेश नहीं कर सकता हूं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar981336

HAM के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, जीतनराम मांझी बोले-'मैं आदेश नहीं कर सकता हूं'

Bihar News: जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनके बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी और साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी जनता दरबार लगाने की सलाह दी.

जीतन राम मांझी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की शिकायत

Patna: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने जनता दरबार की शुरुआत की है. जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनके बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी और साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी जनता दरबार लगाने की सलाह दी.  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के जनता दरबार के बाद उनकी पार्टी जेडीयू में भी जनता दरबार लगने लगा तो वहीं बीजेपी ने भी अपना 'सहयोग कार्यक्रम' फिर से शुरू कर दिया है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं, अब हर मंगलवार को जीतन राम मांझी भी जनता दरबार लगाएंगे. मांझी ने मंगलवार से जनता दरबार की शुरुआत कर दी. मांझी के जनता दरबार में उनके बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन भी मौजूद रहे. 

'जहां काम होता है वहीं मांग होती है'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना. मांझी ने कहा कि जनता दरबार में आए हुए लोग गरीब और शेड्यूल कास्ट के हैं. इन लोगों के पास जमीन संबंधी विवाद के साथ कई और तरह की समस्याएं होती हैं.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Janta Darbar Uncut: पुलिस के खिलाफ शिकायतों की भरमार

HAM प्रमुख ने कहा कि हम आम समस्या सुन रहे हैं लेकिन हम सरकार नहीं हैं कि आदेश देंगे, इसलिए समस्या को सुनकर उनके दिए आवेदन को अपने पास रख रहे हैं, उसके बाद अधिकारियों से बात कर समस्या का निदान करेंगे. 

'बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी समस्या सुनते हैं'
जीतनराम मांझी ने कहा कि मेरे काम करने का अलग तरीका है. संतोष मांझी बिहार सरकार में मंत्री हैं, वह जिन लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. उनका अपने स्तर से निपटारा कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जनता दरबार में जो भी लोग आए हैं वह गरीब है और उनकी समस्या सुनी जा रही हैं.

मांझी ने कहा कि जनता दरबार के अलावा भी जब लोग उनके पास आते हैं तो वे उनकी समस्याओं को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि मैं आदेश नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि हम लोगों की समस्या को लेकर अधिकारियों से टेलिफोनिक बात करते हैं और पदाधिकारियों से समस्या का निदान कराते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि जहां काम होता है वहीं मांग होती है, ज्यादा काम इस सरकार में हो रहा है इससे लोगों की अपेक्षाएं भी सरकार से काफी हैं.

मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने भी जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी. संतोष सुमन ने कहा कि ज्यादातर समस्याएं जमीन से संबंधित आई हैं और हम लोगों का प्रयास है कि इनकी समस्याओं का निपटारा हो. मंत्री ने कहा कि जिला पदाधिकारी से बात कर उनसे समय दिलवाकर लोगों को उनके पास भेजा जा रहा है. संतोष मांझी ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि लोग मंत्री से तो खुलकर बातें करते हैं और जिलाधिकारी के पास खुलकर बात नहीं कर पाते हैं, इस कारण लोग अधिक से अधिक अपने नेता और मंत्री के पास शिकायत लेकर आते हैं.

तेजस्वी यादव को मांझी की नसीहत
जनता दरबार के बाद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि जनता हमारी मालिक है और सभी नेताओं को जनता दरबार लगाना चाहिए, चाहें वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के नेता हों. संतोष सुमन ने कहा कि मैं तो तेजस्वी यादव को सलाह दूंगा की जनता दरबार वह भी लगाएं, क्योंकि बोलने और चिल्लाने से कुछ भी नहीं होता. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को भी जनता दरबार लगाना चाहिए.

(इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव) 

'

Trending news