नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां से एक संदेश देश में जाना चाहिए.
Trending Photos
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी उनका स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के सामने दो मांग रखी और कहा कि हमें उम्मीद है कि आप हमारी मांग को पूरा करेंगे.
पीएम मोदी से तेजस्वी की ये मांग
तेजस्वी यादव ने बिहार में लोकतत्र की पाठशाला स्थापित करने की मांग की. साथ ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हमारी मांग को पूरा करेंगे, ये हम मानते हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी,
हमारे राज्य के वैशाली से ही लोकतंत्र बाकी जगहों पर प्रसारित हुआ। अतः School of Democracy & Legislative Studies जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो। जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध एवं अध्ययन के अवसर और प्रशिक्षण दिया जा सके। pic.twitter.com/ySIEO3ZEff
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2022
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां से एक संदेश देश में जाना चाहिए.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
इसी प्रांगण में हम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की आदमक़द प्रतिमा के बगल में बैठे है। हमारी माँग है कि कर्पूरी जी को भारत रत्न देकर इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृप्या करें। pic.twitter.com/kRsDCzBRHM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2022
माले विधायक को रोका गया
वहीं, माले विधायक महबूब आलम पीएम मोदी को ज्ञापन देने के लिए लाए थे लेकिन जैसे ही वो अपनी सीट से ज्ञापन लेकर आगे बढ़े, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने माले विधायक का ज्ञापन लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कल्पतरु का शिशु पौधारोपण किया. साथ ही, रिमोट द्वारा बिहार विधानसभा संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथिशाला के निर्माण का भी शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-बिहार के गौरव न कोई मिटा सकता है और न झुका: नरेंद्र मोदी
ed" width="944px"></iframe></p>