बिहार: पीएम मोदी से तेजस्वी यादव ने की ये 2 बड़ी मांग, कहा-हम मानते हैं आप पूरा करेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1254830

बिहार: पीएम मोदी से तेजस्वी यादव ने की ये 2 बड़ी मांग, कहा-हम मानते हैं आप पूरा करेंगे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां से एक संदेश देश में जाना चाहिए. 

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 2 बड़ी मांग की. (फाइल फोटो)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी उनका स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के सामने दो मांग रखी और कहा कि हमें उम्मीद है कि आप हमारी मांग को पूरा करेंगे.

पीएम मोदी से तेजस्वी की ये मांग
तेजस्वी यादव ने बिहार में लोकतत्र की पाठशाला स्थापित करने की मांग की. साथ ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हमारी मांग को पूरा करेंगे, ये हम मानते हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां से एक संदेश देश में जाना चाहिए. 

माले विधायक को रोका गया
वहीं, माले विधायक महबूब आलम पीएम मोदी को ज्ञापन देने के लिए लाए थे लेकिन जैसे ही वो अपनी सीट से ज्ञापन लेकर आगे बढ़े, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने माले विधायक का ज्ञापन लिया.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कल्पतरु का शिशु पौधारोपण किया. साथ ही, रिमोट द्वारा बिहार विधानसभा संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथिशाला के निर्माण का भी शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें-बिहार के गौरव न कोई मिटा सकता है और न झुका: नरेंद्र मोदी

ed" width="944px"></iframe></p>

 

Trending news