पटना में अचानक बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से मिली लोगों को राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar943715

पटना में अचानक बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से मिली लोगों को राहत

Bihar Weather Update: ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. 

पटना में अचानक बदला मौसम का मिजाज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार की राजधानी पटना में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं इसके साथ ही ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. 

बता दें कि राज्‍य में जून के पहले हफ्ते में मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. पिछले एक हफ्ते से बारिश का सिलसिला कुछ कम हुआ था, लेकिन मौसम को देखते हुए फिर एक बार बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से राज्य में मानसून कमजोर हो गया था. लेकिन एक बार फिर बिहार में ट्रफ लाइन बन गई है, जिससे बारिश के आसार भी बढ़ गए हैं.

ये भी पढें- Weather News: फिर मंडरा रहा भारी वज्रपात का खतरा, विभाग ने अलर्ट जारी कर की सावधानी बरतने की अपील

वहीं, दूसरी ओर लगातार बारिश के बाद सूबे की कई नदियां उफान पर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Trending news