Bihar Samachar: यह बिहार राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के लाभ के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के सप्लाई चेन को और मजबूत करेगा.
Trending Photos
Patna: ऑक्सीजन सप्लाई चेन को मजबूत करने के प्रयास में रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Rodic Consultants Pvt Ltd) ने बिहार सरकार के उद्योग विभाग के बिहार फाउंडेशन को आईएसओ-प्रमाणित 20 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक खाली क्रायोजेनिक कंटेनर डोनेट किया है. यह क्रायोजेनिक सिलेंडर दुबई से आयात किया गया है और इसका उपयोग ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के स्टोरेज के लिए किया जाएगा.
यह बिहार राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के लाभ के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के सप्लाई चेन को और मजबूत करेगा. रोडिक कंसल्टेंट्स द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत बिहार फाउंडेशन को यह क्रायोजेनिक कंटेनर डोनेट किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Patna: ऑक्सीजन की कालाबाजारी से उत्पादक परेशान, कहा-एक सीमा तक हो सकता है उत्पादन
कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता और ट्रांसपोर्टेशन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रही है. क्रायोजेनिक कंटेनर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण के लिए किए जा रहे बिहार सरकार के प्रयासों को मजबूती मिलेगी. रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर स्थापित वॉर रूम का प्रबंधन भी कर रहा है.
इस पहल को लेकर रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार ने कहा कि 'कोविड-19 महामारी ने बड़े पैमाने पर मानव जीवन को प्रभावित किया है और कोविड रोगियों के परिजनों को अभूतपूर्व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.'
उन्होंने कहा कि 'यह पहल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत शुरू की गई है. यह ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने, कोविड-19 रोगियों को इसकी समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने और जीवन बचाने में मदद करेगा. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को आगे बढ़ाने और इसमें अपना हरसंभव सहयोग देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.'
रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पूरे राज्य में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के साथ मिलकर काम कर रही है. रोडिक कंसल्टेंट्स ने उत्तर प्रदेश राज्य में ऑक्सीजन की मोनेटरिंग के लिए पहला डिजिटल पोर्टल 'ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर यूपी' को भी विकसित किया है ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़े वाहनों की रियल टाइम लोकेशन की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग संभव हो सके. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रोडिक कंसल्टेंट्स के प्रयासों को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय निशानेबाजों के नेतृत्व में 100 से ज्यादा वॉलिंटियर्स भी शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार के 15 जिला अस्पतालों में लगाए जाएंगे Oxygen जनरेशन प्लांट, PM केयर से दिया जाएगा फंड
वर्तमान में देश में प्रतिदिन 2.5 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें लगभग 7,500 उत्तर प्रदेश में और लगभग 6,000 बिहार में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें कि वर्ष 2000 में स्थापित रोडिक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में परामर्श सेवाओं की एक विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रदान करने वाले एक अभूतपूर्व, कुशल और प्रेरित संगठन के रूप में उभरा है.