Bihar News: बिहारवासियों ने पिछले साल यानी 2023 में वाहन खरीदी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में राज्य में 12 लाख 88 हजार वाहनों की बिक्री हुई.
Trending Photos
Bihar News: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है. चुनावों में विपक्षी नेताओं की ओर से मोदी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हमला किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं के मुताबिक, मोदी सरकार में देश में बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ी है. वहीं सत्तापक्ष की ओर से इसका खंडन किया जा रहा है. इस बीच एक बिहार के परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहारवासियों ने पिछले साल यानी 2023 में वाहन खरीदी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में वाहनों की बिक्री ने कोरोना काल के पहले के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में राज्य में 12 लाख 88 हजार वाहनों की बिक्री हुई.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पूरे देश में 2,39,36,153 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें से 5.38 प्रतिशत वाहन तो सिर्फ बिहार में बिके. देश भर में सबसे अधिक वाहन उत्तरप्रदेश में बिके हैं. इसके पहले 2022 में 11.29 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी. बिहार में 2019 में 12.65 लाख तो 2018 में करीब 12.85 लाख वाहन खरीदे गए. कोरोना के कारण 2020 में वाहनों की बिक्री 10.36 लाख हुई थी. 2021 में इसमें और कमी आई और आंकड़ा 10.09 लाख दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- अब हाईटेक खेती से किसान हो रहे हैं लाभान्वित, नाबार्ड ने दिखाई नई दिशा
वहीं उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों की जरूरतें और लग्जरी से जुड़े सामानों की बिक्री की बात आती है तो इसमें भी उत्तर प्रदेश और देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले महाराष्ट्र की पोजिशन टॉप पर हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वाहनों की बिक्री में उत्तर प्रदेश टॉप पोजिशन पर रहा. इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
ये भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गे का पालन बना देगा आपको लखपति, बाजार में है ये रेट
बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार मोटर वाहन कर में 50 से 75 प्रतिशत तक छूट दे रही है. बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 के तहत दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया वाहन सहित सभी प्रकार के हल्के-भारी इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों की खरीद पर यह छूट मिलेगी. नियमों के मुताबिक, पहले 10 हजार दोपहिया एवं प्रथम एक हजार चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटरवाहन कर में 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके बाद निबंधित वाहनों पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा.