Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए ऐसा किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
Bihar Police News: दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली और छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
29 अक्तूबर से 9 नवंबर 2024 तक के लिए सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस (अधीक्षक रेलवे), विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को के लिए निर्देश जारी किया गया है. पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की ओर यह पत्र जारी कर किया गया है.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस में तैनात पदाधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केवल बहुत जरुरी होने पर ही छुट्टी मिलेगी. मुख्यालय की तरफ से इसकी सूचना बिहार के सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर दे गई है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी में बगावत! विनोद सिंह ने खुद को बताया असली प्रत्याशी, हाथ जोड़कर मांगा समर्थन
अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से जारी आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि केवल विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकती है. वहीं, सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि दीपावली और छठ पर्व विधि व्यवस्था की समस्या ना हो.
यह भी पढ़ें:'2025 से 30 फिर से नीतीश', नारे के साथ JDU ने भरी हुंकार, ऐसी होगी सियासी गणित
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!